Chhattisgarh: महासमुंद में ईंट-भट्टे पर सो रहे 5 लोग की दम घुटने से मौत, एक घायल

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh:) के महासमुंद (Mahasamund) जिले में कुंज बिहारी गढ़फुझर बसना के ईंट के भट्टे पर बड़ा हादसा हुआ है. एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे (ASP Akash Rao Giripunje) ने घटना की जानकारी देते हुए बतया कि, ईंट के भट्टे पर सो रहे पांच मजदूरों की धुएं में दम घुटने से मौत हो गई है. वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है, जिसे पास के अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. पुलिस (Police) ने सभी मजदूरों के शवो को पोस्टमार्टम (PostMortem) के लिए भेजा दिया है.
आपको बता दे कि, घायल मजदूर का इलाज बसना सरकारी अस्पताल (Basna Government Hospital) मे चल रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस ईंट के भट्टे को इन मजदूरों ने ठेके पर ले रखा था. ईंट पकाने के लिए भट्ठे में आग लगा कर सभी मजदूर ईंटों के ऊपर ही सो गये थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ. बसना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.